UPTET 2023: हाय दोस्तों, कैसे है आप सब? उम्मीद है ठीक ही होंगे, अगर नहीं भी है तो यह सुन कर हो जायेंगे कि उत्तर प्रदेश सरकार Uptet नोटिफिकेशन इसी माह में यानी की दिसंबर के महीने में अपने आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करने वाली है। क्यों! है ना अच्छी खबर।
कब जारी होगा नोटिफिकेशन
सूत्रों से ऐसा पता चला है कि उत्तर प्रदेश सरकार इसी दिसंबर के महीने में UPTET का नोटिफिकेशन जारी कर अगले साल के जनवरी माह तक परीक्षा भी करवा लेगी। देखा जाए तो UPTET साल में एक बार कंडक्ट होता है जिससे की छात्र छात्राओं में मुश्किलें बढ़ जाती है यानी की पास करना ही करना है।
कहां चेक करें नोटिफिकेशन
अगर आपको नोटिफिकेशन या UPTET के बारे में कोई भी जानकारी चाहिए तो आप सरकार के इस आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाकर चेक कर सकते है। इस वेबसाइट में जाकर आप ऑफलाइन फॉर्म भी भर सकेंगे जब भी आता है तो।
क्या है ये UPTET
यह लेख पढ़ने वाले कई बच्चे ऐसे भी होंगे जो पहली बार इस परीक्षा के बारे में सुन रहे होंगे या पहली बार इस परीक्षा में बैठने वाले होंगे। तो चलिए पहले जान लेते है ये UPTET है क्या!
UPTET का पूरा नाम और काम
Uptet का पूरा नाम है Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test या फिर हम कहें तो उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा। यह एक ऐसी परीक्षा है जो उत्तर प्रदेश एजुकेशन सर्विस सिलेक्शन कमिशन यानी की UPESSC उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड यानी की UPBEB के बदले में कंडक्ट करवाती है। यह परीक्षा साल में एक बार और ऑफलाइन माध्यम से कराया जाता है तथा इसे पास करने से सरकारी स्कूल के शिक्षक बनने का एक पड़ाव हम पार कर लेते हैं। यह परीक्षा सिर्फ उत्तर प्रदेश राज्य के निवासी ही दे सकते है।
UPTET परीक्षा पास करने पर जो सर्टिफिकेट मिलता है वह पहले तो पांच साल के लिए मान्य होता था लेकिन अब यह उत्तर प्रदेश सरकार के तरफ से लाइफटाइम के लिए मान्य करा दिया गया है। अब आप एक बार अगर उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा को क्वालीफाई/पास कर लिया तो जीवनपर्यंत शिक्षक बनने के लिए उस सर्टिफिकेट का इस्तेमाल कर सकते है।
जिन भी बच्चों का सपना है सरकारी स्कूल में शिक्षक बन बच्चों को पढ़ाने का, वह सपना इस परीक्षा को देकर सपने के थोड़ा करीब आया जा सकता है।